Pak vs WI, 2nd T20I: Mohammad Rizwan record for most T20I runs in a calendar year | Oneindia Sports

2021-08-01 94


The right-handed batsman Mohammad Rizwan now has 752 runs from just 15 matches in 2021, making him the top run-getter in a calendar year and that with the rest of 2021 ahead of him. Rizwan broke the record held by Ireland's Paul Stirling, who made 748 runs from 20 games in 2019.



पाकिस्तान की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम ने अच्छी शुरुआत की है, दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम को पाकिस्तान की टीम ने बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली, इस मुकाबले में एक बार पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम को अच्छी शुरुआत देने में मदद की, रिजवान ने अपनी पारी में 36 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इस मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


#PakvsWI #T20ISeries #MohammedRizwan